भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्यसभा को कितने दिन के भीतर लौटाना होता है ?
-14 दिन
संसद में बजट कौन प्रस्तुत करता है ?
-वित्त मंत्री
राजनीति विज्ञान का केन्द्रीय प्रतिपाद्य क्या है ?
-राज्य
संविधान सभा ने अपना स्थायी अध्यक्ष किसे चुना था ?
-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
राष्ट्रीय एकता परिषद् की अध्यक्षता कौन करता है ?
-प्रधानमंत्री
भारत के प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ?
–भारत का राष्ट्रपति
यूनाइटेड किंगडम (ग्रेड ब्रिटेन) में कैसा शासन है ?
-एकात्मक शासन
राष्ट्रीय आपात् स्थिति में भारतीय नागरिकों के मूल अधिकारों को निलंबित करने का अधिकार किसको है ?
–भारत के राष्ट्रपति को
कुछ मूल अधिकार सशस्त्र सेनाओं के सदस्यों को उपलब्ध नहीं होते हैं। इसके निर्णय का अधिकार किसको है ?
-संसद को
किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
-500
भारतीय संविधान का कौन-सा मूल अधिकार सिक्खों को कृपाण रखने का अधिकार देता है ? |
-धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में किसकी सर्वोच्चता होती है ?
-संविधान की
लोकसभा के अध्यक्ष को कौन हटाता है ?
-लोकसभा के बहुसंख्यक सदस्य
किसको संसद द्वारा महाभियोग के जरिए अपने पद से हटाया जा सकता है ?
–भारत के राष्ट्रपति
राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता पाने के लिए किसी राजनीतिक दल को कम-से-कम कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त करनी चाहिए ?
-चार राज्य
लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में आधिकारिक रूप में मान्यता पाने के लिए उसके दल के सदस्यों की संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए ?
-सदन के कुल सदस्यों का 10 प्रतिशत
राज्यसभा की एक-तिहाई जगहों को भरने के लिए चुनाव कब किए जाते हैं ?
-दो वर्ष में एक बार
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
-लोकसभा के अध्यक्ष
एक अपराध के दोष-सिद्ध व्यक्तियों को क्षमा करने का अधिकार किसको होता है ? -राष्ट्रपति और राज्यपाल •
दल-बदल विरोधी कानून के अंतर्गत भारतीय संसद सदस्य या राज्य विधान मंडल के किसी सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है, यदि वह
-अपने दल की सदस्यता छोड़ देता है
द्विसदन पद्धति किसकी सूचक है ?
-दो सदनों वाला विधान मंडल
भारत में किस राज्य का अलग संविधान है ?
-जम्मू-कश्मीर
भारतीय संविधान के निर्माताओं में ‘सरकार का संसदीय स्वरूप’ कहाँ से लिया था ?
-ब्रिटेन से
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आकार और सदस्यता का निर्णय कौन करता है ?
-प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति किसकी सलाह/अनुरोध पर लोकसभा को उसकी अवधि की समाप्ति से पहले भंग कर सकता है ?
-प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन मंडल में कौन-से सदस्य शामिल होते हैं ?
-संसद और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
भारत के संविधान में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है, जिसका मुख्य आधार है- -अनुच्छेद-13
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा, केन्द्र में कितने निर्वाचन आयुक्त होते हैं ?
-दो
राज्य सरकार के कार्य किसके नाम में कार्यान्वित किए जाते हैं ?
-राज्य के राज्यपाल
भारत के किस राज्य का अपना संविधान है ?
-जम्मू कश्मीर
राष्ट्रपति द्वारा आपात् स्थिति की घोषणा के लिए क्या आवश्यक है ?
-तीस दिन के भीतर संसद का अनुमोदन
भारत में शासन करने के अवशिष्ट अधिकार किसके पास हैं ?
-केन्द्र सरकार
राष्ट्रपति के अध्यादेश की अधिकतम अवधि कितनी होती
-छः सप्ताह
जब एक समाज सभ्यता के चरण में पहुँचता है तब उसकी सबसे बड़ी विशेषता किसका आविर्भाव होता है ?
_–संगठित सामुदायिक जीवन का
आधार पर वर्गीकृत की जाती हैं ?
-विधानमंडल और कार्यपालिका
किस राज्य में जनता कसी राय नियन्त्रित और परिचालित नहीं की जाती है ?
-उदार प्रजातंत्रीय राज्य में
• एक उदार प्रजातंत्र में ‘समानता’ की संकल्पना में किस बात पर जोर दिया गया है ?
-सभी व्यक्तियों को एक ही/समान नैतिक महत्व और सम्मान दोनों है
• एक संघ मुख्य रूप से राज्य का अधीनस्थ होता है, क्योंकि
-उसको राज्य के समान सर्वोपरी शक्ति प्राप्त नहीं होती है |.
भारत का संविधान कब से लागू हुआ ?
-26 जनवरी, 1950 से |
• भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार दिये गये हैं
-संविधान के भाग-III में
भारत के कौन-से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहें ?
-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद उसे अनुमोदन प्रदान न कर दे
-एक माह के भीतर
संसद के दोनों सदनों की बैठकों का सभापति कौन होता है ?
-लोकसभा अध्यक्ष
उस संसद समिति को जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है, कहा जाता है
-प्राक्कलन समिति
लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए ?
-सदन के कुल सदस्य संख्या का 1/10वाँ भाग
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति । कौन करता है ?
-राष्ट्रपति
राज्यसभा का पदेन (Ex-officio) अध्यक्ष कौन होता है ?
-उपराष्ट्रपति
राष्ट्रपति का पद अधिकतम कितने महीने के लिए रिक्त रह सकता है ?
-छह माह
बराबर वोट पड़ने पर निर्णायक मत कौन देता है ?
-अध्यक्ष (Speaker)
राज्यपाल कब तक अपने पद पर बना रह सकता है ?
-राष्ट्रपति जब तक चाहे
• वित्त विधेयक कहाँ पेश किये जा सकते हैं ?
-केवल लोकसभा में |
• मृत्यु-दंड को कौन माफ कर सकता है ?
-राष्ट्रपति
कौन-सा प्रजातांत्रिक देश स्वरूप में संघात्मक परंतु प्रकृति में एकात्मक कहा जाता है ?
–भारत
सरकारों को एकात्मक और संघात्मक के रूप में वर्गीकृत करने का आधार क्या है ?
-केन्द्र और राज्यों के बीच में संबंध
संसद राज्य सूची में दिए गए विषयों के बारे में कब कानून बना सकती है ?
-दो या अधिक राज्यों के अनुरोध पर
किसी सांविधानिक सरकार के दो मूल मूल्य क्या होते
-स्वतंत्रता और समानता
• राज्यों के राज्यपाल कब तक अपने पद पर बने रहते हैं ?
-राष्ट्रपति का प्रसाद बने रहने तक
यदि किसी मनुष्य को संचालन की स्वतंत्रता नहीं दी जाती है तो इसका अर्थ कौन-सी स्वतंत्रता से वंचित करना है ?
-नागरिक स्वतंत्रता
किसी राज्य के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किए जाने के लिए व्यक्ति में किसकी योग्यताएँ होनी चाहिए ?
-उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का
अल्पकालीन अध्यक्ष का क्या कार्य होता है ?
-सदस्यों को शपथ दिलाना और नियमित अध्यक्ष के चुने जाने तक कार्य संभालना
भारत के राष्ट्रपति पर संसद द्वारा महाभियोग लगाया जा सकता है
-यदि वह-उस पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया जाता
• संविधान के अनुच्छेद-I में भारत को क्या कहा गया है ?
-राज्यों का संघ
किस विधान मण्डल को संसदों की माता के रूप में सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त है ?
-ब्रिटिश संसद
फासिस्टवाद किसमें विश्वास करता है ?
___-जाति की श्रेष्ठता
कानूनी समानता में यह निहित होता है कि
-कानून के सामने हरेक व्यक्ति समान है
• सरकार वास्तव में किसका अभिकर्ता है ?
-राज्य का
• राज्यसभा की अधिकतम सदस्या संख्या क्या है ?
-250
संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
-वी. के. कृष्णमेनन
• राष्ट्रपति के निर्वाचन को चुनौती कहाँ दी जा सकती है ?
-उच्चतम न्यायालय में
• निर्वाचन आयोग किस प्रकार की संस्था है ?
-संवैधानिक संस्था
• भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?
भारत का राष्ट्रपति
संविधान के किस अंश में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा की विस्तार से चर्चा हुई है ?
-राष्ट्रनीति के दिशासूचक सिद्धान्त में
• उप-निरीक्षक पुलिस किसका अंग है ?
-कार्यपालिका का
भारतवर्ष में मताधिकार की आयु किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
-संवैधानिक संशोधन द्वारा
वित्त आयोग क्या है ?
-पंचवार्षिक निकाय
भारत का संविधान देश को किस रूप में वर्णित करता है ?
-राज्यों का संघ
भारत के संविधान का तिहत्तरवाँ संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित किए जाने का क्या कारण था ?
-पंचायती राज को बल प्रदान
करना भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार विभाजित किए गए हैं ?
-तीन सूचियों में
भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है ?
-दो
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?
-लोकसभा के अध्यक्ष
प्रथम अधिनियम जिसके अंतर्गत, अपने अंतर्विवाही समूह का सदस्य न होने वाले व्यक्ति के साथ विवाह की अनुमति प्रदान करने वाला था ?
-विशेष विवाह अधिनियम
समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास होता है ?
-राज्य और संघ के पास
किसी विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं ?
-20
• प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?
-भाषण-स्वातंत्र्य
भारत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभ हुई ?
-भारत सरकार अधिनियम, 1935
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका कैसा अधिकार है ?
-मौलिक अधिकार
संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन बने थे ?
-सच्चिदानन्द सिन्हा
वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
-राष्ट्रपति
राज्य में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूपप से किनके प्रति उत्तरदायी होंगे?
-विधानसभा
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ?
-मंत्रिपरिषद
भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
-डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
चतुर्थ सम्पदा (Fourth Estate) किसको निर्दिष्ट करती है ?
-समाचार-पत्र
राज्यसभा का एक स्थायी (Permanent) सदन होने का क्या कारण है ?
क्योंकि एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं