What is plant hormones – पादप हार्मोन
What Is Plant Hormones – पादप हार्मोन जिस प्रकार से मनुष्य की शारीरिक क्रियाओं को हार्मोन्स नियन्त्रित करते हैं, उसी प्रकार वनस्पतियों की क्रियाओं (श्वसन, वृद्धि, फूलों का लगना, पत्तियों का लगना तथा गिरना, शाखाओं का निर्माण, फलों का निर्माण आदि) को भी विभिन्न प्रकार के हार्मोन्स नियन्त्रित करते हैं।