SSO ID Rajasthan Single Sign On » SSO ID Login | SSO ID Registration
राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रहा एसएसओ पोर्टल ( Rajasthan Single Sign On ) राजस्थान की सभी जनता के लिए राजस्थान सरकार का एक उपक्रम है जो की SSO ID Rajasthan द्वारा सरकार द्वारा चलाई गयी सभी योजनाओं को डिजिटल माध्यम से SSO ID Rajasthan पोर्टल द्वारा एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है SSO ID Rajasthan पोर्टल द्वारा विभिन्न योजनाओ के आवेदन भरे जा सकते है
राजस्थान सरकार की 170 से भी ज्यादा योजनाओ की जानकारी SSO ID Rajasthan पोर्टल पर उपलब्ध है इन सभी आवेदन के लिए SSO ID Login अथवा SSO ID Registration की आवश्यकता होती है SSO ID Login व SSO ID Registration कैसे कर सकते है इसकी संपूर्ण जानकारी हमने निचे दी है
What is SSO ID? – एसएसओ आईडी क्या होती है
एसएसओ आईडी ( Sso id ) राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए Rajasthan Single Sign On पोर्टल के लिए प्रत्येक उपयोगकर्ता को जारी की गयी वह id है जिससे कोई भी उपयोगकर्ता id व पासवर्ड द्वारा Rajasthan Single Sign On पोर्टल को लॉग इन कर सके sso id rajasthan कुल तीन प्रकार की है sso id rajasthan सिटीजन, SSO ID Rajasthan उद्योग, SSO ID Rajasthan गवर्मेंट एम्प्लोयी इन sso id को किस प्रकार से लॉगिन व् रजिस्टर किया जाता है इसकी जानकारी आगे दी गयी है
SSO ID Rajasthan Benefits » एसएसओ आईडी के लाभ
- SSO ID Rajasthan सरकारी और निजी संगठनों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।
- एसएसओ राजस्थान के आ जाने से अब राज्य के निवासियों कों सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जगह-जगह घूमना नही पड़ता.
- इस पोर्टल पर राजस्थान की महिलाओं को व्यापार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुविधाएँ प्रदान की गयी है.
- SSO ID Rajasthan बुनियादी स्तर तक लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है.
- इस पोर्टल के आने से सरकारी कार्यालयों में भीड़-भाड लगभग ख़तम हो गयी है.
- ई-मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर इस पोर्टल के मध्यम से प्रदान की जा रही हैं
- सरकारी विभागों के चक्कर काटने पर व्यर्थ होने वाले समय में बचत हुई है और लोग कम समय में किसी भी सुविधा का लाभ उठा पा रहे है.
- सेवाओं को समय-सीमा के तहत वितरित किया जाता है, जिसका अर्थ है कि सेवा का लाभ बहुत कम समय में लिया जा सकता है.
- इसके आने से सेवाओं की पारदर्शिता बढ़ी है और लोगों की नज़रों में सभी सेवाएँ समय पर आने लगी है.
- SSO ID Login मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप कहीं से भी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इससे समय और रुपयों की लागत में बचत हुई है.
- हाल ही में राजस्थान सरकार ने SSO ID के मध्यम से Rajasthan One Time Registration की सुविधा की सुरुआत की है जिसपर राजस्थान की किसी भी सरकरी नौकरी में आवेदन करने के लिए युवाओं को सिर्फ एक बार रजिस्टर करना होगा.
SSO ID Registration | How to create SSO ID – एसएसओ आईडी कैसे बनाएं
Step – 1
SSO ID Registration यह रजिस्ट्रेशन बेहद आसान है SSO ID Registration हम तीन प्रकार से कर सकते है
- SSO ID Rajasthan सिटीजन
- SSO ID Rajasthan उद्योग
- SSO ID Rajasthan गवर्मेंट एम्प्लोयी
SSO ID Rajasthan सिटीजन – अगर आप राजस्थान के नागरिक है तो आप इन जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, फेसबुक अकाउंट, गूगल खाता, दस्तावेज के साथ सिटीजन बटन पर टच करके अपना अकाउंट बना सकते है
SSO ID Rajasthan उद्योग – अगर आप उद्योग से संबंधित है तो आप व्यवसाय पंजीकरण संख्या या उद्योग आधार संख्या दर्ज करें
SSO ID Rajasthan गवर्मेंट एम्प्लोयी – अगर आप सहकारी कर्मचारी है है तो आप गवर्मेंट एम्प्लोयी बटन पर टच करके आप अपनी एसआईपीएफ नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके SSO ID Registration बना सकते है
Step – 2
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी SSO ID पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को sso rajasthan login की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
- इस पेज पर उपलब्ध पहचान पत्र जैसे Aadhar Card, Bhamasha Card, Facebook ID, Gmail ID आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
- SSO ID बनाते समय आपको अपने आप ही User ID और Paasword बनाना होगा | जिसकी सहायता से आप पोर्टल के तहत लॉगिन करेंगे |
- जैसे आप इन ऑप्शन में से कोई ऑप्शन चुनेगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | जिसके आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
- सभी जानकरी भरने के बाद आपको Update के बटन पर क्लिक करे | इस तरह आप एसएसओ आईडी के अंतर्गत पंजीकृत हो सकते है |
एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- फेसबुक का उपयोग करके
- गूगल का उपयोग करके
- बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
- एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )
Sso id login | How to login Sso id – एसएसओ आईडी कैसे खोलें
Step – 1
अगर आप SSO ID लॉगिन करना चाहते है तो आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर जा कर ऊपर दिए गए सभी निर्देशों द्वारा अपनी SSO ID Registration पूरा करे तत्प्श्चात जो sso id जनरते हुई वो और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है
- SSO ID Login सिटीजन
- SSO ID Login उद्योग
- SSO ID Login गवर्मेंट एम्प्लोयी
ऊपर दिए गए सारणी के अनुसार चयन करके अपने आइड पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे
Step – 2
- सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको SSO ID login की Official Website पर जाना होगा |
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपके द्वारा बनाया गया Username और Paasword की सहायता से लॉगिन करना होगा |
- इस तरह आप Rajasthan SSO ID Login कर सकते है |
How to see SSO ID – एसएसओ आईडी कैसे देखे
SSO Id Rajasthan को देखने के लिए या आप id password भूल गए है तो आप फॉरगॉट id के बटन पर टच करके आप जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, फेसबुक अकाउंट, गूगल खाता, एसआईपीएफ नंबर, व्यवसाय पंजीकरण संख्या या उद्योग आधार संख्या की सहायता से इसे देख सकते है sso id forgot के लिए ऊपर दिए गए बुतों पर टच करे
एसएसओ आईडी भूल गए हैं ( Forgot SSO ID)
- सर्वप्रथम आवेदक को SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- अब आपको हम पर मौजूद Forgot SSO ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा
- यहां पर आपको सिटीजन, उद्योग, गवर्नमेंट एम्पलाई में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना है
- इसके बाद आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए किसी एक ऑप्शन का चयन करना है जन आधार, भामाशाह, आधार, फेसबुक, गूगल, टि्वटर
- इसके बाद आपको इसके आगे की जानकारी प्रदान करनी है एवं सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इस तरीके से अपनी आईडी रिकवर कर सकते हैं
SMS के माध्यम से SSO ID रिकवर करें
- यदि आप अपनी आईडी भूल गए हैं तो आप एक एसएमएस के माध्यम से इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको 9223166166 पर एक एसएमएस भेजना होगा
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से RJ SSO टाइप करना होगा और फिर 9223166166 पर सेंड कर देना होगा
- इसके माध्यम से आप आसानी से अपनी एसएसओ आईडी रिकवर कर सकते हैं
एसएसओ राजस्थान ( SSO Id Rajasthan ) ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
- अब आपको सर्च बॉक्स में एसएसओ राज दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
- आपको इस सूची में जो सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे एसएसओ राजस्थान ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
Table of facilities available on SSO Id Rajasthan – एसएसओ राजस्थान पर उपलब्ध सुविधा की सारणी
- Artisan Reg (Artisan Registration)
- DCEAPP
- Digital Visitor Register
- DMRD
- Drug Control
- Drug Control Organisation(DCO)
- EBazaar
- e-Devasthan
- EHR
- EID
- E-learning
- Employment
- e-sakhi (e-sakhi)
- forest and wildlife
- GEMS
- Bank correspondence
- Bhamashah Card
- BPAS (UDH)
- BRSY
- BSBY
- Business Registration
- Challenge For Change
- CHMS
- GPS CONSULTANCY
- GST home portal
- HSMS
- TAD
- HTE
- IFMS-RajSSP
- IHMS
- I start
- ITI
- APP
- E-MITRA (eMitra)
- JOB
- JOB FAIR
- LDMS
sso id helpline number – एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर
एसएसओआईडी रिकवर करने के लिए, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223166166 पर एसएमएस भेजें. एसएमएस में RJ SSO टाइप करना होगा. यह सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, 7 सितंबर 2018 के बाद से कम से कम एक बार SSO पोर्टल पर लॉगिन करना ज़रूरी है.
हेल्पडेस्क से जुड़ी जानकारी के लिए, 0141-2221424, 0141-2221425, 0141-2820454 (Ext.-22214) पर कॉल करें. ईमेल आईडी ये हैं: [email protected] और [email protected].